Friday, Apr 19 2024 | Time 06:22 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


उल्टी-दस्त से 31 बीमार

बड़वानी 12 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा अनुविभाग के अंतर्गत पांजरिया ग्राम में अज्ञात कारणों से 31 ग्रामीण आज उल्टी दस्त से प्रभावित हो गए।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार पांजरिया ग्राम के 31 लोग उल्टी-दस्त से प्रभावित होकर आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धवली पहुंचे। इनमें से 20 लोगों का उपचार कर उन्हें आज रात्रि डिस्चार्ज कर दिया गया जबकि 10 प्रभावितों को सेंधवा के सिविल अस्पताल भेजा गया है।
सूत्रों के अनुसार ग्रामीण 3 दिनों से पेट दर्द की शिकायत कर रहे थे और विभिन्न अनधिकृत चिकित्सकों से इलाज करा रहे थे। आज तकलीफ ज्यादा होने पर वह धवली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।
सेंधवा की अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अंजू जावला ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा उपयोग में लाए जा रहे पेयजल स्त्रोतों से जल के नमूने का परीक्षण कराया जा रहा है और फिलहाल उन्हें वहां से पानी लेने के लिए रोकते हुए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल घटना का कारण पता नहीं चल सका है। उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और चिकित्सकों का दल स्थिति पर निगाह रखे हुए हैं।
सं बघेल
वार्ता
image