Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:17 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बांध से बैराज तक पानी लाने के लिए पुलिस का पहरा

बड़वानी/खरगोन 14 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सबसे बड़े कसबे सेंधवा और खरगोन जिला मुख्यालय पर स्थित बैराजों में पानी समाप्त होने के चलते पुलिस के पहरे में बांधों से पानी पहुंचाया जा रहा है।
अधिकृत जानकारी के अनुसार बड़वानी जिले के सेंधवा, निवाली, पानसेमल अंजड़, राजपुर आदि कस्बों में पिछले एक पखवाड़े से जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। सेंधवा के मुख्य नगरपालिका अधिकारी मधुकर चौधरी ने बताया कि बारद्वारी स्थित बैराज में पानी समाप्त हो जाने के चलते यहां से 21 किलोमीटर दूर गोई नदी पर बने रलावती बांध से पानी लाने की कवायद 5 बार से विफल हो गई । उन्होंने बताया कि रलावती बांध से बार द्वारी स्थित बैराज तथा फिल्टर स्टेशन तक पानी ही नहीं पहुंच पाया क्योंकि बीच में ही किसानों द्वारा अनधिकृत रूप से तीन फेस की मोटर लगाकर अपने खेतों को सिंचित कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा थ्री फेस विद्युत सप्लाई काटे जाने के निर्णय और करीब 25 मोटर जप्त कर लिये जाने के उपरांत पुनः बांध से पानी छोड़ा गया है जिसके कल तक सेंधवा के समीप बैराज में पहुंचने की उम्मीद है ।
सेंधवा की नगर पालिका अध्यक्ष बसंती भाई यादव ने बताया कि मानसून पूर्व की बारिश नहीं होने के चलते भी दिक्कतें हुई है हालांकि अब निर्बाध जल आपूर्ति संभव हो सकेगी ।
इसी तरह खरगोन के मुख्य नगरपालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ल ने बताया कि समीप में उमर खली स्थित बैराज में पानी समाप्त हो जाने के चलते यहां से 32 किलोमीटर दूर खारक बांध से पानी लाने की योजना बनाई गई है । इसके लिए वहां पर 60 हॉर्स पावर के दो सबमर्सिबल पंप स्थापित किए गए हैं जो पानी खींच कर नहर में डालेंगे और जिसके माध्यम से बैराज तक पानी आ जाएगा ।
उन्होंने बताया कि पानी लाने के दौरान किसानों से भी कई बार झड़प हुई है और इसलिये प्रशासन द्वारा पेयजल की प्राथमिकता के मद्दे नजर पुलिस के पहरे में पानी लाने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा अन्य विभागों के कर्मचारी भी स्थान स्थान पर इसकी निगरानी करेंगे ।
उन्होंने बताया कि अभी तक खरगोन में स्थिति पूरी तरह नहीं बिगड़ी है किंतु इसकी आशंका के चलते ऐसी व्यवस्था की जा रही है । उन्होंने कहा कि इसके अलावा देजला देवड़ा जलाशय से भी पानी लाने की योजना बनाई गई है। श्री शुक्ल ने बताया कि मार्च 2020 तक नर्मदा जल खरगोन आ जाने के उपरांत जल समस्या का स्थाई निराकरण हो सकेगा।
सं नाग
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image