Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:55 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जिलों में प्रभारी मंत्री बतायेंगे सरकार की उपलब्धियां : शर्मा

भोपाल,15 जून(वार्ता)मध्यप्रदेश के जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने कहा है कि 17 जून को मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार के छह माह पूर्ण हो रहे हैं। राज्य सरकार ने इस दौरान वचन-पत्र में किये गये लगभग सौ वायदे पूर्ण किये हैं, जबकि इस अवधि में लगभग तीन माह आचार संहिता में निकल गये और मुख्यमंत्री को बमुश्किल सौ दिन ही काम करने का अवसर मिला।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री शर्मा ने बताया कि इन 6 माह के दौरान सरकार द्वारा 21 लाख से अधिक किसानों का कर्जा माफ किया गया। पेंशन राशि को दोगुना किया गया। प्रदेश के 21 हजार से अधिक मंदिरों के पुजारियों के मानदेय में तीन गुना वृद्धि की गई।
उन्होंने बताया कि इन सौ दिनों में सरकार ने कई जन-हितैषी महत्वपूर्ण फैसले लेकर उन्हें क्रियान्वित किया है। सरकार के इन निर्णयों से आम जनता को अवगत कराने के लिये 17 जून को जिलों में प्रभारी मंत्री प्रेसवार्ता लेंगे। जिन जिलों में प्रभारी मंत्री नहीं जा पायेंगे, वहां विधायक अथवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रेसवार्ता और परिचर्चा आयोजित करेंगे।
व्यास
वार्ता
image