Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:35 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


प्राचीन शनि मंदिर का नवनिर्मित दीपक स्टैंड जमीदोज

मुरैना, 16 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के एक प्राचीन शनि मंदिर में नवनिर्मित दीपक स्टैंड को मंदिर प्रबंधन द्वारा भ्रष्ट्राचार का आरोप लगाते हुए जमीदोज कर दिया गया है।
मन्दिर के प्रबंधक गोविंन्द यादव ने बताया कि मंदिर प्रबंधन ने अभी हाल ही में मन्दिर परिसर में साढ़े पांच फुट ऊंचाई के दो दीपक स्टैंड बनाये जाने का मुरैना हाउसिंग बोर्ड को बीस लाख रुपये का ठेका दिया गया था। प्रबंधन ने बोर्ड से स्पष्ट अनुबंध किया था कि स्टैंड काले स्टोन पत्थर के बनाये जाएं, लेकिन हाउसिंग बोर्ड द्वारा राजस्थान से लाल पत्थर के दो दीपक स्टैंड लाकर मन्दिर परिसर में लगाये और उनपर जले हुए ऑयल से पुताई कराई गयी।
श्री यादव ने बताया कि मंदिर प्रबंधन जब उन दीपकों का अवलोकन किया तो उन्हें तत्काल तोड़कर जमी दोज कर दिया गया है और बोर्ड को कारण बताओ नोटिस जारी कर दीपकों में किये गए भ्रष्टाचार से अवगत कराकर अविलंब काले स्टोन से दीपक बनाये जाने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि इस प्राचीन शनि मंदिर पर शनिचरी अमावस्या को दर्शन के लिये देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।
सं बघेल
वार्ता
image