Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:27 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


फिरौती मामले में डकैत गिरफ्तार

श्योपुर, 17 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के एक किसान को तीन लाख रुपए की फिरौती रकम की चिट्ठी मिलने के मामले में पुलिस ने राजस्थान के करौली जिले के फरार डकैत गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
श्योपुर पुलिस अधीक्षक नागेंद्र सिंह ने कल यहां संवाददाताओं को बताया कि राजस्थान के सक्रिय इनामी गिरोह माखन सिंह रावत व अमर सिंह राजपूत ने एक पखवाड़े पूर्व अपने साथी रामकुमार माली द्वारा श्योपुर के सामन्तपुरा के किसान रामस्वरूप रजक से तीन लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। इसके अलावा डकैतों ने फिरौती नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी।
उन्होंने बताया कि शनिवार रात चंबल के बीहड़ में रामकुमार माली चंबल नदी पार कर गिरोह के लिए राशन लेकर जा रहा था। उसी दौरान उसको 315 बोर के कट्टे व सात जिंदा कारतूस के साथ ढोढर पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि गिरोह पर राजस्थान और मध्यप्रदेश पुलिस ने इनाम घोषित किया हुआ है। डकैत से पूछताछ कर इस गिरोह की घेराबंदी के प्रयास तेज किये जाएंगे।
सं गरिमा
वार्ता
image