Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:54 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बाइक टैक्सी सर्विस कंपनी में निवेश के नाम पर 68 लोगों से छह करोड की ठगी

नीमच,17 जून(वार्ता)मध्यप्रदेश के नीमच जिले के केंट थाना ने कथित रूप से नोएडा की बाइक टैक्सी सर्विस कम्पनी में निवेश के नाम से इस क्षेत्र के करीब 68 लोगों से छह करोड़ रूपये से अधिक की ठगी करने के आरोप में कंंपनी के सीईओ संजय भाटी सही 11 लोगो के विरुद्ध सम्बद्ध कानून के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, फरवरी 2018 में नोएडा की बाइक टैक्सी सर्विस कंपनी के सीईओ संजय भाटी अपने सहायकों के साथ नीमच आये थे और होटल में बैठक आयोजित कर कम्पनी में 62100 रूपये का निवेश करने पर आगामी 12 माह तक प्रतिमाह 5175 रुपये की किश्त एवं 4590 रूपये किराया मिला कर 9765 रूपये देने का आश्वासन दिया था।
नीमच और आसपास के क्षेत्र के 68 से अधिक लोगों ने कंपनी में 6 करोड़ 11 लाख 33 हजार रुपये के करीब निवेश किया।कंपनी की ओर से अक्टूबर 2018 तक निवेशकों को प्रतिमाह किश्त की राशि भी जारी की गई।लेकिन इसके बाद किश्त बंद कर दी गई।नोएडा जाने पर कार्यालय पर कोई नही मिला।
सूत्रों ने बताया कि प्रभावित लोगों की शिकायत की जाने पर आरम्भिक जांच के बाद कंपनी के सीईओ संजय भाटी,उसकी पत्नी दीप्ति भाटी और भाई सचिन एवं करनसिंह सहित कुल 11 लोगों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं और मध्यप्रदेश निवेशक हित संरक्षण अधिनियम की धारा 3 (1 ) एवम 6(1 ) के तहत अपराध दर्ज कर सूत्रोजांच प्रारंभ कर दी है।शीघ्र ही इस मामले में गिरफ्तारी की जाएगी।
सं.व्यास
वार्ता
More News
प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

24 Apr 2024 | 9:17 PM

भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 25 अप्रैल को मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे मुरैना में जनसभा को संबोधित करेंगे।

see more..
image