Friday, Apr 19 2024 | Time 17:17 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मानवाधिकार हनन के तीन मामलों में आयोग ने अधिकारियों से मांगा जवाब

भोपाल, 17 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मानव अधिकार हनन से जुडे 3 मामलों में संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों से जवाब-तलब किया है।
आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार आयोग ने ग्वालियर जिले के थाटीपुर स्थित न्यूट्रीशन एवं रिहैबिलिटेशन सेंटर (एनआरसी) में अव्यवस्थाओं पर संज्ञान लेकर संभागायुक्त से जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है। इस जिले में जेएएच में भर्ती मरीजों के साथ की गई मानव अधिकार हनन के कई मामलों में संज्ञान लेते हुए
संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं से जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।
इसी प्रकार ग्वालियर शहर की माधव डिस्पेंसरी में बीते मंगलवार को अस्पताल के सफाई कर्मचारियों की बेरुखी पर एक दिल के मरीज की हुई मौत पर आयोग ने संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं से जांच कराकर एक माह मे प्रतिवेदन मांगा है।
नाग
वार्ता
image