Friday, Mar 29 2024 | Time 11:35 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बच्चों का होगा स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार

भोपाल, 17 जून (वार्ता) दस्तक अभियान के तहत भोपाल जिले में करीब एक लाख 81 हजार बच्चों का उपचार किया जायेगा।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार बच्चों के स्वास्थ्य पोषण एवं टीकाकरण के लिए संचालित दस्तक अभियान के तहत स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास के कार्यकर्ताओं द्वारा 0-5 वर्ष तक के बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण हेतु घर घर जाकर जानकारी एवं स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रहीं हैं। दस्तक अभियान के अंतर्गत कुपोषित बच्चों की पहचान, बच्चों में खून की कमी, दस्त रोग, विटामिन ए की खुराक, आयोडीन की कमी आदि की जांच कर उपचार किया जाएगा।
जिले के प्रत्येक ग्राम में एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ताओं की कुल 93 टीमों का गठन किया गया है। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को उपचार, जांच एवं परामर्श के लिए दस्तक किट प्रदान किए गए हैं जिसमें एमयूएसी टैप, कलर स्केल, आयरन सीरप, ओआरएस, जिंक टैबलेट, साबुन, एमोक्सीलीन एवं कोर्ट्रीनॉक्साजोल टेबलेट दी गई है।
15 जून तक जांच किए गए 29874 बच्चों में से 14 स्पेसिस, गंभीर निर्जलीकरण के 48, एनीमिया के 36, कुपोषण से ग्रस्त 53 एवं जन्मजात विकृति के 119 बच्चे चिन्हांकित किए गए हैं उक्त सभी बच्चों का उपचार किया जा रहा है ।
नाग
वार्ता
image