Friday, Apr 26 2024 | Time 04:34 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


दुग्ध महासंघ घोटाले मामले में 23 के खिलाफ चालन पेश

भोपाल 17 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में केन्द्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने आज दुग्ध महासंघ भर्ती परीक्षा 2012 घोटाले मामले में 20 से अधिक आरोपितों के खिलाफ चालान पेश किया है।
विशेष न्यायाधीश शिवबालक साहू की अदालत में 70 पन्नों के चालान के में व्यापमं के अधिकारी, दलाल और 10 अभ्यर्थीयों के नाम शामिल है। सीबीआई के चालान में आरोप है कि दुग्ध महासंघ भर्ती परीक्षा 2012 में 10 अयोग्य अभ्यर्थीयों को ओएमआर शीट में छेड़छाड़ कर उत्तीर्ण कर दिया गया।
इस घोटाले को व्यापमं के अधिकारियों और दलालों के साथ षडयंत्र कर और आरोपित अभ्यर्थीयों से मोटी रकम प्राप्त करके अंजाम दिया गया था। इसका खुलासा व्यापमं के कम्प्युटर एनालिस्ट नितिन मोहिन्द्रा से जप्त कम्प्यूटर हार्डडिश से हुआ जिसकी जांच गांधीनगर, गुजरात स्थित डीएफएस संस्था में कराई गई थी।
सं नाग
वार्ता
image