Friday, Mar 29 2024 | Time 06:21 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में छह महीने में तेरह सौ किलोमीटर की सड़कों का उन्नयन: वर्मा

भोपाल, 20 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बताया है कि प्रदेश में पिछले 6 माह में 602 करोड़ खर्च कर 1300 किलोमीटर सड़कों का उन्नयन और 1550 सड़कों का नवीनीकरण कराया गया है। इसी अवधि में 186 करोड़ लागत के 27 पुलों का निर्माण भी पूर्ण कराया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रदेश में सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोक निर्माण विभाग ने सड़क की ज्योमेट्रिक डिजाइन, रोड मार्किंग और रोड फर्नीचर का प्रावधान करने के बारे में मैदानी अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किये हैं। कौन-सी सड़क किस विभाग द्वारा बनाई जायेगी, इसके संबंध में स्टेट रोड पॉलिसी तैयार करने का निर्णय लिया गया है। मध्यप्रदेश रोड डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा 74 करोड़ खर्च कर नवी मुम्बई स्थित मध्यलोक भवन का निर्माण पूरा किया गया है।
भोपाल-इन्दौर एक्सप्रेस-वे फोरलेन सड़क को सिक्स लेन में परिवर्तित किये जाने के प्रस्ताव पर केन्द्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से अनुमोदन प्राप्त कर लिया गया है। परियोजना की लंबाई 142.63 किलोमीटर है। प्रदेश में सड़क यातायात को सुगम बनाने के लिए आगामी पाँच वर्षो में वृहद एवं मध्यम पुल, आर.ओ.बी. और फ्लाई ओवर्स के निर्माण की कार्य-योजना क्रियान्वित की जा रही है।
इसमें 200 करोड़ लागत के 400 बड़े एवं मध्यम पुल,1600 करोड़ के 55 आर.ओ.बी. और 1940 करोड़ के 17 फ्लाई ओवर्स शामिल हैं।
एनडीवी परियोजना अन्तर्गत प्रदेश में 56.45 किलोमीटर बैरसिया-नरसिंहगढ़ मार्ग, भोजापुरा-अहमदपुर एवं दोराहा-अहमदपुर का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस पर 108 करोड़ 49 लाख रूपये की राशि खर्च की गई। सिवनी-कटनी टू-लेन राजमार्ग लंबाई 78.30 किलोमीटर को पूरा किया गया है। इसके निर्माण पर 92 करोड़ रूपये खर्च किये गये। मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के अन्तर्गत एशियन डेव्हलपमेंट बैंक (एडीबी) के छठवें ऋण के अन्तर्गत 1638 किलोमीटर सड़कों के लिये 3595 करोड़ के कार्यों की निविदाएँ स्वीकृत की गई हैं।
बघेल
वार्ता
image