Wednesday, Apr 24 2024 | Time 05:33 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पुलिस की मार-पीट से युवक की मृत्यु के मामले में आयोग ने मांगा प्रतिवेदन

भोपाल,20जून(वार्ता) मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन ने बैरागढ थाने में एक युवक की पिटाई से मृत्यु होने एवं दूसरे के दोनों हाथ टूट जाने के मामले में स्वतः संज्ञान लिया है।
मानव अधिकार आयोग की आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार राजधानी भोपाल के बैरागढ में पुलिस पर एक युवक शिवम की पीट-पीट कर हत्या करने के आरोप लगे हैं। वारदात को थाने के अन्दर अंजाम दिया गया है। पूरा घटनाक्रम थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है। दरअसल बैरागढ थाने में एक्सीडेंट के मामले में दो युवकों को पुलिस थाने लेकर पहुंची थी। परिजनों के आरोप हैं कि हत्याकांड को लूटपाट की नियत से अंजाम दिया गया है। मृतक की डेढ तोला वजनी सोने की चैन, तीन मोबाइल फोन और पर्स को पुलिस ने हड़प लिया है। जैसाकि विभिन्न समाचार पत्रों में तथ्यों को प्रकाशित किया गया है।
इस मामले में आयोग ने प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, गृह विभाग, तथा पुलिस महानिदेशक, एवं उप पुलिस महानिरीक्षक से तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।
व्यास
वार्ता
image