Friday, Mar 29 2024 | Time 18:16 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


एटीएम में चोरी के मामले में एक ‘कस्टोडियन’ गिरफ्तार

इंदौर, 20 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर की परदेशीपुरा थाना पुलिस ने बीते दिनों एक बैंक एटीएम से 21 लाख से अधिक रूपये चोरी हो जाने के मामले में एटीएम में हेरफेरी के आरोप में एक एटीएम अभिरक्षक (कस्टोडियन) को आज गिरफ्तार कर लिया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार बीती 15 जून को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एटीएम में रूपये जमा करने अथवा एटीएम की देखरेख करने के लिये अनुबंधित एक निजी कंपनी के सहायक प्रबंधक हरिओम यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि यहाँ इलेक्ट्रानिक कॉम्प्लेक्स स्थित एसबीआई के एटीएम में डाले गये 21 लाख 36 हजार रूपये को कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया हैं।
पुलिस जांच में एटीएम के अभिरक्षक अंकित सोलंकी और विजय जीनवाल की संदिग्ध भूमिका सामने आयी। जिस पर विजय को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की गयी। विजय ने पुलिस पूछताछ में योजना बनाकर गड़बड़ी करने का अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस ने विजय के कब्जे से साढ़े 5 लाख रूपये नगदी बरामद की है। विजय ने शेष रकम में से दस लाख रूपये अंकित के पास होने की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस अंकित की तलाश कर रही है।
सं बघेल
वार्ता
image