Friday, Mar 29 2024 | Time 14:21 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर एक व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज

अशोकनगर, 22 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के अशोकनगर की कोतवाली पुलिस ने दो दिन पुरानी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्लंबर कमलेश बालू की शिकायत पर कल पुलिस ने भूमि स्वामी पवन जैन पर मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में आरोपी पवन जैन का कहना है कि उनके ऊपर यह प्रकरण राजनीति से प्रेरित होकर करवाया गया है। उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज किए गए प्रकरण को पूर्णतः निराधार बताया। जैन ने कहा कि उन्होंने न तो पाइप लाइन फोड़ी है और न ही वे उस समय मौके पर मौजूद थे।
दरअसल बुधवार को अशोकनगर की शंकरपुर-मगरदा रोड पर जमीन की खुदाई के दौरान नगरपालिका की पेयजल सप्लाई की मुख्य लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। मुख्य सप्लाई लाइन क्षतिग्रस्त होने से पूरे शहर में दो दिन तक पेयजल आपूर्ति बाधित रही थी। इस समस्या को लेकर शहर के कई सामाजिक संगठनों ने प्रशासनिक अधिकारियों से दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।
सं बघेल
वार्ता
image