Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:37 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में स्कूल चलें हम अभियान : 24 जून से खुलेंगे स्कूल

भोपाल,22 जून(वार्ता)मध्यप्रदेश में स्कूल चलें हम अभियान के अन्तर्गत सोमवार 24 जून से स्कूल खुलेंगे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस दिन सभी स्कूलों में प्रवेश उत्सव, शाला प्रबंधन समिति की बैठक और विशेष बाल सभा का आयोजन किया जायेगा। सभी बच्चों का उम्र के अनुसार कक्षा में नामांकन किया जायेगा। अभियान को सफल बनाने के लिये जन-प्रतिनिधियों, मिल-बांचें एवं प्रणाम पाठशाला के वालंटियर्स, स्थानीय नागरिकों, पालकों, शिक्षाविदों, गैर सरकारी संगठनों तथा सभी शासकीय विभागों से अपील की गई है।
स्कूलों में पहले दिन बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया जायेगा और उन्हें पाठ्य पुस्तकें प्रदाय की जायेंगी। प्रवेश उत्सव में पालकों, स्थानीय नागरिकों और अन्य जन-प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। सभी से अपेक्षा की गई है कि सभी बच्चों का स्कूल में नामांकन सुनिश्चित करायें और उन्हें नियमित रूप से प्रतिदिन स्कूल पहुंचायें।
व्यास
वार्ता
More News
दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

25 Apr 2024 | 7:50 PM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्राें में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान पूर्ण होने के साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी।

see more..
image