Friday, Mar 29 2024 | Time 16:31 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नक्सलियों के नाम पर धमकी देने वाले चार गिरफ्तार

पत्थलगांव, 23 जून (वार्ता) छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नक्सलियों के नाम से ठेकेदार और व्यापारियों को धमकी भरे पत्र लिखकर उनसे अवैध वसूली करने वाला झारखंड राज्य के बदमाशों के गिरोह का सरगना सहित चार आरोपियों को जशपुर पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए इन बदमाशों में तीन झारखंड राज्य के सिमडेगा और एक जशपुर जिले का निवासी बताया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक शंकरलाल बघेल ने आज बताया कि पड़ोसी राज्य झारखंड के बदमाशों का गिरोह यहां सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार तथा अन्य व्यापारियों को नक्सली संगठन के नाम से धमकी भरे पत्र भेज कर उनसे भारी भरकम रुपयों की मांग करते थे। इन बदमाशों को अवैध रकम नहीं मिल पाने विकास कार्यो में अवरोध उत्पन्न करते थे।
श्री बघेल ने बताया कि दो माह पहले छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा का लोदाम कस्बे में पत्थलगांव के सीमेंट व्यवसायी के मनेजर का अपहरण के अलावा दमेरा सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार के पास नक्सली संगठन के नाम पर धमकी भरा पत्र लिखा गया था।
जशपुर जिले में नक्सलियों के नाम से आतंक फैलाने वाले इन बदमाशों के फोन तथा अन्य गतिविधियों पर निगरानी के साथ इन्हें गिरफ्तार करने के लिए जशपुर की विशेष पुलिस टीम को मामला सौंपा गया था। पुलिस की इस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी कर झारखंड राज्य के सिमडेगा जिले से तीन और जशपुर जिले से एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों ने पुलिस के समक्ष झारखंड और जशपुर जिले में किए गए सभी अपराधिक वारदातों का सिलसिलेवार व्यौरा दिया है।
सं बघेल
वार्ता
image