Tuesday, Apr 23 2024 | Time 15:22 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


आने वाली पीढियों को सुरक्षित जीवन देने जल संरक्षण जरूरी: सिंह

जबलपुर, 24 जून (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह ने जल संरक्षण जरूरी बताते हुए आज कहा कि आगे आने वाली पीढियों के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए जल की रक्षा करना जरुरी है, इसके लिए हमे आगे बढ़कर कार्य करना होगा।
श्री सिंह ने यहां रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर जल रक्षा अभियान के तहत पांच दिवसीय श्रमदान कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि राजनीति के अलावा हमें अपने सामाजिक दायित्वों के लिए न सिर्फ जागरूक होना पड़ेगा, बल्कि आगे बढ़कर काम करना पड़ेगा। अगर आने वाली पीढ़ियों का जीवन सुरक्षित बनाना है, तो हर कीमत पर जल की रक्षा करना पड़ेगी। उन्होंने कहा कि गौर नदी के उद्गम स्थल पर जो श्रमदान प्रारंभ हुआ है, उससे इस नदी को नवजीवन मिलेगा।
घटते भूजल स्तर और वर्षा जल को रोकने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की पहल पर शुरू किए गए जल रक्षा अभियान के अंतर्गत आज यहां की गौर नदी के उद्गम स्थल गौमुख पड़वार में पांच दिवसीय श्रमदान की शुरूआत हुई। इस मौके पर श्री सिंह ने जनप्रतिनिधि, पार्टी के पदाधिकारी प्रबुद्धजनों एवं जनता के साथ गहरीकरण एवं सफाई कर श्रमदान किया।
बघेल
वार्ता
image