Tuesday, Apr 23 2024 | Time 21:26 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ के वनांचलों में बनाए जायेंगे सात नये आवासीय महाविद्यालय

रायपुर 25 जून(वार्ता)छत्तीसगढ़ सरकार ने दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों में उच्चतर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सात नये आदर्श आवासीय महाविद्यालय खोलेंगी।
उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के अंतर्गत राज्य के सात जिलों में आदर्श आवासीय महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए 70 करोड़ 45 लाख 15 हजार की मंजूरी प्रदान की गई। प्रत्येक आवासीय महाविद्यालय भवन की निर्माण लागत 10 करोड़ 06 लाख पांच हजार रूपए है।
उन्होने बताया कि बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, कोण्डागांव, कोरबा और महासमुन्द में स्थापित होने वाले इन नये आवासीय महाविद्यालय में बालक और बालिका विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग छात्रावास भवनों को निर्माण भी किया जायेगा।
साहू
वार्ता
image