Saturday, Apr 20 2024 | Time 02:00 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


आरटीआई कार्यकर्ता ने अतिक्रमण कर दुकान निर्माण की अनुमति मांगी

बड़वानी 25 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सबसे बड़े कसबे सेंधवा में आज एक आरटीआई कार्यकर्ता ने कई शिकायतों के बावजूद अतिक्रमण न हटाये जाने से आजिज आकर आज जनसुनवाई में आवेदन कर अतिक्रमण करने की अनुमति मांगी है।
सेंधवा के आरटीआई कार्यकर्ता परीक्षित शर्मा ने आज दोपहर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अंशु जावला की जनसुनवाई में मौलाना आजाद मार्ग की सड़क पर अतिक्रमण करते हुए दुकान निर्माण व दुकान लगाने की अनुमति देने संबंधी मांग का आवेदन दिया है।
उन्होंने इस संबंध में समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करने का भी आश्वासन दिया है। उन्होंने अपने आवेदन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश, गृहमंत्री, बड़वानी जिले की प्रभारी मंत्री समेत कई उच्चाधिकारियों को प्रेषित की है।
उन्होंने बताया कि उक्त मार्ग पर अतिक्रमण के चलते आए दिन बड़ी समस्या पैदा होती है और कई बार विवाद की स्थिति भी निर्मित हो जाती है। हाल ही में इसके चलते दो समुदायों में संघर्ष की स्थिति भी बनी थी और पुलिस को भी इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा था ।
उन्होंने बताया कि उनके तथा अन्य नागरिकों द्वारा कई बार विभिन्न फोरम पर अतिक्रमण हटाए जाने के आवेदनों के उपरांत भी आशानुकूल कार्रवाई ना होने से आजिज आकर उन्हें यह अव्यावहारिक कदम उठाना पड़ा।
सं नाग
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image