Saturday, Apr 20 2024 | Time 09:40 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


धमतरी के विकासखंड नगरी में होगी ग्राम सभा

धमतरी 25 जून (वार्ता) छत्तीसगढ के धमतरी जिले के विकासखंड नगरी में मोहल्ला, मजराटोला, पारा स्तर पर ग्राम सभा के गठन के लिए चल रही प्रक्रिया में कुल 44 पंचायतों के 53 ग्राम के लोगों ने प्रस्ताव पारित कर अपने-अपने मोहल्ला, मजराटोला, पारा में ग्राम सभा के गठन का निर्णय लिया है।
इन गाँवों में 71 नवीन ग्राम सभा का गठन प्रस्तावित है। इस हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ने नई गठित होने वाली ग्राम सभा की सार्वजनिक सूचना प्रकाशित कर आम जनता से 29 जून तक सुझाव-आपत्ति आमंत्रित किया है।
जिला पंचायत द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इसके लिए कार्यालय में लिखित सुझाव भी जमा किया जा सकता है। सुझाव-आपत्ति प्राप्त होने पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा उसकी सुनवाई 29 जून को ही दोपहर 2 बजे से की जाएगी एवं उनके निराकरण के पश्चात नए ग्राम सभा के गठन की अधिसूचना जारी की जाएगी। नई ग्राम सभा 1 जुलाई से अस्तित्व में आ जाएगी।
इसके बाद ग्रामवासियों को ग्राम सभा में शामिल होने के लिए दूर-दूर तक पंचायत भवन या कोई दूसरे ग्राम नहीं जाना पड़ेगा। पेसा अधिनियम के तहत वे अपने मोहल्ला, मजराटोला, पारा तथा अपने घर के आस-पास के स्थान में ही ग्राम सभा की बैठक कर सकेंगे। वर्तमान में नगरी विकासखंड के 235 ग्राम में ग्राम सभा की बैठक आयोजित की जाती है। 71 नवीन ग्राम सभा जुड़ने के पश्चात 306 स्थानों मे ग्राम सभा आयोजित की जाएगी।
सं नाग
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image