Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:03 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


तहसीलदार को निलंबित करने के मामले में रिपोर्ट संभागायुक्त को भेजी जाएगी

सीहोर, 26 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत के कल सीहोर जिला मुख्यालय पर अचानक निरीक्षण और इस दौरान उनके द्वारा एक तहसीलदार को निलंबित करने के निर्देश के परिप्रेक्ष्य में सीहोर जिला कलेक्टर अजय गुप्ता ने आज कहा कि इस संबंध में जांच रिपोर्ट भोपाल संभागायुक्त को भेजी जाएगी।
श्री गुप्ता ने कहा कि कल के निरीक्षण के संबंध में मंत्री की ओर से रिपोर्ट प्राप्त होते ही संभागायुक्त को भेज दी जाएगी। उनसे प्राप्त निर्देशों के आधार पर आगे विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री श्री राजपूत ने कल यहां सीहोर कलेक्टर कार्यालय परिसर में अचानक निरीक्षण किया था। इस दौरान मंत्री अपने ओएसडी कमल नागर के साथ तहसीलदार सुधीर कुशवाह के डायस पर बैठे और दस्तावेजों की पड़ताल की। श्री राजपूत ने उस समय मौजूद मीडिया से कहा था कि दस्तावेजों में गड़बड़ियां सामने आने पर तहसीलदार सुधीर कुशवाह को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं।
सं प्रशांत
वार्ता
image