Friday, Apr 19 2024 | Time 01:56 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


संवेदनशील पुलिस ही मौलिक अधिकारों की रक्षा कर सकती है-अनुराधा

भोपाल 27 जून (वार्ता) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्रीमती अनुराधा शंकर ने कहा कि संवेदनशील पुलिस ही आम नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा सकती है।
श्रीमती शंकर ने यह बात मध्‍यप्रदेश पुलिस और सरदार वल्‍लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद के संयुक्‍त तत्‍वाधान में जेंडर सेंसिटाइजेशन विषय पर क्षे‍त्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के उद्घाटन समारोह में कल कही। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान की भावना समानता, स्वतंत्रता और न्याय पर आधारित है। संवेदनशील पुलिस ही आम नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा कर सकती है। खासकर महिलाओं और बच्‍चों के खिलाफ हिंसा के मामले में कानून लागू करते समय संवेदनशीलता अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण हो जाती है।
क्षे‍त्रीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर दिल्‍ली के रिसोर्स पर्सन सुश्री आभा जोशी, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज मुबंई के वरिष्‍ठ पुलिस सुधार सलाहकार व प्रशिक्षक सुश्री तृप्ति पांचाल, मध्‍यप्रदेश पुलिस अकादमी भौंरी के निदेशक के.टी.वाइफे व उप निदेशक विनीत कपूर सहित प्रशिक्षण में भाग ले रहे तीन राज्‍यों मध्‍यप्रदेश, छत्‍तीसगढ़ व उत्‍तरप्रदेश के 45 प्रतिभागी मौजूद थे।
नाग
वार्ता
image