Friday, Apr 19 2024 | Time 05:48 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


वन मंत्री ने दो डीएफओ को अटैच किया , रेंजर सहित वनकर्मी निलंबित

भोपाल, 27 जून (वार्ता)मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में नर्मदा कछार के अंतर्गत दो साल पहले रोपे गये पौधों की पड़ताल करने पहुंचे राज्य के वन मंत्री उमंग सिंघार ने शाहपुर रेंज में बड़े पैमाने पर अनियमितता सामने आने पर तीन अधिकारियों को मुख्यालय भोपाल अटैच करने तथा तीन को निलंबित किये जाने के निर्देश दिए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार नाराज वन मंत्री ने मौजूदा डीएफओ राखी नंदा, तत्कालीन डीएफओ संजीव झा और एसडीओ को मुख्यालय भोपाल अटैच किये जाने तथा वनरक्षक, डिप्टी रेंजर और रेंजर को तत्काल निलंबित किये जाने के निर्देश दिये।

उक्त शाहपुर रेंज के संबंधित कम्पार्टमेंट नम्बर में आकड़ों के हिसाब से 15 हजार 526 पौधे रोपित किये गये थे।लेकिन मौके पर मात्र 15 प्रतिशत पौधे (2 से 3 हजार पौधे) ही जीवित पाये गये। यही नहीं, मौके पर केवल 9 हजार गड्ढे ही देखने में आये।
व्यास
वार्ता
image