Friday, Apr 26 2024 | Time 05:11 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जशपुर में शासकीय भूमि खरीदने वाले क्रेता विक्रेता को जेल

पत्थलगांव, 27 जून (वार्ता) छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सरकारी जमीन की खरीदी बिक्री के मामले में अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) विजेन्द्र पाटले ने आज कार्रवाई करते हुए विक्रेता कृष्ण बिहारी प्रसाद सिन्हा व क्रेता रितेश जायसवाल को जेल भेज दिया है।
श्री पाटले ने बताया कि जशपुर के मधुवनटोली का निवासी कृष्ण बिहारी प्रसाद सिन्हा ने वर्ष 2018 में रितेश जायसवाल को दो डिसमिल सरकारी जमीन को 80 हजार रुपए में बेचने का विधिवत इकरार नामा किया और इस सौदे के बाद रितेश जायसवाल से 50 हजार रुपए ले लिए थे।
इस लेनदेन का आपसी प्रकरण में शेष 30 हजार रुपए में से 15 हजार रुपए और देने के बाद जब रितेश जायसवाल ने उस जमीन पर आवास बनाने के लिए तैयारी की, तो अभियुक्त कृष्णबिहारी सिन्हा ने उसे आवास बनाने से रोक दिया और जमीन के एवज में ली गई राशि को भी लौटाने से इंकार कर दिया।
सरकारी जमीन को अवैधानिक ढ़ंग से खरीद बिक्री के इस मामले में दोनों पक्ष में विवाद होने पर यह मामला प्रशासन के संज्ञान में आया था। इस मामलें की जांच-पड़ताल में सरकारी जमीन की अवैध रूप से सौदेबाजी उजागर हुई थी। जिससे प्रशासन ने क्रेता और विक्रेता दोनों को दोषी मानते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
सं नाग
वार्ता
image