Friday, Apr 19 2024 | Time 02:41 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश के मंत्री के 'सिगरेट प्रेम' पर शुरु हुई राजनीति

भोपाल, 28 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा द्वारा एक जनसुनवाई के दौरान लगातार सिगरेट के कश लगाने को लेकर राज्य में राजनीति का दौर शुरु हो गया है।
मंत्री श्री कराड़ा की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें वे जनसुनवाई के दौरान बहुत सारे लोगों से घिरे हैं और उनके हाथ में जलती हुई सिगरेट है, जिससे वे कश लगाते दिख रहे हैं। इन तस्वीरों में वे लोगों से उनके आवेदन लेते हुए और उन्हें लगातार पीछे खड़े लोगों को देते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। ये तस्वीरें राज्य के नीमच जिले में हुई जनसुनवाई की बताई जा रही हैं।
इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि मंत्री अगर इस प्रकार का व्यवहार करेंगे तो वे समाज काे क्या संदेश देंगे। उन्होंने कहा कि
जनता के बीच इस प्रकार मंत्री का व्यवहार निश्चित ही आपत्तिजनक है।
वहीं कांग्रेस नेता मानक अग्रवाल ने इस बारे में कहा कि मंत्री श्री कराड़ा बहुत सभ्य और मिलनसार हैं। उनसे किसी सार्वजनिक मंच पर ये गलती कैसे हुई, इस बारे में उनसे पता लगाया जाएगा।
गरिमा
वार्ता
image