Friday, Apr 19 2024 | Time 09:56 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नशे की हालत में बच्चों को छोड़कर भागा स्कूल वैन चालक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रीवा, 29 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक स्कूल वैन चालक के नशे की हालत में बच्चों को अंजान जगह छोड़ कर भाग जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
चोरहटा थाना पुलिस ने कल सुबह हुए इस मामले में चालक को आज गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार केन्द्रीय विद्यालय के लगभग एक दर्जन से अधिक बच्चों को कल चालक अमर रावत स्कूल ले जा रहा था, लेकिन शराब के नशे में होने के चलते वह वैन काे स्कूल के विपरीत रास्ते में एक स्थान पर ले गया। उसने वहीं अंजान जगह पर वाहन खड़ा किया और बच्चों को छाेड़कर फरार हो गया। बाद में ग्रामीणों की मदद से बच्चों को थाने पहुंचाया गया और वाहन को भी जब्त कर लिया गया।
घटना के बाद पुलिस ने बच्चों के अपहरण की आशंका के मद्देनजर मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शराब के नशे में था, जिसके चलते उसे रास्ता समझ नहीं आया और वह वाहन को स्कूल के जाने के विपरीत दिशा में लेकर वाहन को बच्चों समेत वहीं छोडकर भाग गया था।
पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए वाहन मालिक को भी थाने बुलाया है।
बघेल गरिमा
वार्ता
image