Friday, Mar 29 2024 | Time 15:13 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


डायल 100 ने रीवा और धार में मिले दो नवजात काे बचाया, पहुंचाया अस्पताल

भोपाल, 29 जून(वार्ता)मध्यप्रदेश के रीवा और धार जिले में आज मिले दो परित्यक्त नवजात बच्चों को डायल-100 स्टाफ ने उपचार के लिए शासकीय अस्पताल में भर्ती करा उनका जीवन बचाया।

पुलिस की आज जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार राज्यस्तरीय डायल 100 कंट्रोल रूम भोपाल मे सुबह 7 बजे सूचना प्राप्त हुई कि रीवा के कर्चुलियान थाना क्षेत्र में ग्राम संदरा में पुल के नीचे कपड़ो मे लिपटा हुआ एक नवजात बच्चा पड़ा है, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति छोड़कर चला गया था ।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर इस बच्चे का जीवन बचाया।बच्चे के प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।गया।
इसी प्रकार धार जिले के अमझेरा थाना क्षेत्र के गालुंडा गांव में भी आज सुबह सूखे कुएं मे एक नवजात बच्चा मिला। राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचना मिलते ही तत्काल थाना अमझेरा एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम धार को सूचित करते हुये डायल 100 वाहन (एफ.आर.व्ही.) को भेजा गया जिनके द्वारा मौके पर पहुंचकर नवजात को अपने संरक्षण में लिया तथा उपचार हेतु शासकीय भोज अस्पताल धार में भर्ती कराया। जहां स्वास्थ्य परीक्षण के बाद नवजात को प्राथमिक उपचार मिला ।
व्यास
वार्ता
image