Thursday, Mar 28 2024 | Time 15:14 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


विद्युत नियामक आयोग में सुनवाई की तारीख निर्धारित

भोपाल, 29 जून (वार्ता) विद्युत नियामक आयोग द्वारा प्रदेश की 3 विद्युत वितरण कम्पनी और पावर मैनेजमेंट कम्पनी द्वारा प्रस्तुत वार्षिक राजस्व आवश्यकता और खुदरा दरें निर्धारित करने की याचिका पर जन-सुनवाई की तारीखें तय कर दी गई हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार 02 जुलाई को म.प्र. पूर्व क्षेत्र, विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड, जबलपुर में, 05 जुलाई को म.प्र. पश्चिम क्षेत्र, विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड, इंदौर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सभागृह, खण्डवा रोड, इंदौर में तथा 09 जुलाई को म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड, भोपाल ऑडिटोरियम हॉल, प्रशासन अकादमी, 1100 क्वार्टर्स, भोपाल में जन सुनवाई होगी।
याचिका पर 31 मई को समाचार-पत्रों में जन-सूचना जारी कर सभी हितग्राहियों से उनके सुझाव/आपत्तियाँ 23 जून तक आमंत्रित की गई थीं। इस याचिका की प्रतिलिपि आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। आयोग में प्राप्त लिखित सुझाव/आपत्तियाँ पहले ही से आयोग के संज्ञान में है। यदि कोई इच्छुक व्यक्ति याचिका पर अपनी आपत्तियाँ अथवा सुझाव समक्ष में प्रस्तुत करना चाहते हैं, वे सुनवाई के दौरान ऐसा कर सकते हैं।
नाग
वार्ता
image