Friday, Mar 29 2024 | Time 13:54 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बुरहानपुर में भारी बारिश से बाढ के हालात , एक की मौत

बुरहानपुर, 30 जून(वार्ता) मध्य्रपदेश के बुरहानपुर जिले में लगातार बारिश होने से बाढ के हालात बन गए है1 पेड़ गिरने से एक युवक की मौत हुई है1
जिले में शनिवार दोपहर से शुरू हुआ बारिश का तेज दौर रविवार शाम तक रूक रूककर जारी रहा। गत 24 घंटों में बुरहानपुर और आसपास के गांवों में करीब 4 इंच बारिश हाेने से जनजीवन प्रभावित है। पाडारोल नाले मे अचानक आई बाढ़ का पानी बुरहानपुर शहर के निचले हिस्सों में घुसने से देर तक कई इलाकों में बाढ के हालात रहे1 परकोटे के भीतर बसे सघन बसाहट वाले शहर के कई हिस्सों में बारिश का पानी 4 से 5 फुट तक जमा होने से अफरा तफरी का माहौल रहा1
सतपुडा पर्वतमाला के जंगलों में लगातार भारी बारिश से पाडारोल सहित कई पहाडी बरसाती नाले ऊफान पर हैं। संयुक्त प्रशासनिक संकुल के समीप बड़े नाले में बाढ़ से देर शाम तक अंतरप्रांतीय बुरहानपुर अंकलेश्वर मार्ग पर यातायात बंद रहने से मध्यपदेश महाराष्ट के बीच आवागमन ठप्प रहा।
जिला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर दूर खकनार थाना अंतर्गत ग्राम रंगाई के बारह टाडा के पास शनिवार देर शाम भारी बारिश के बीच पेड़ पर आम तोड़ने चढ़े दिनेशसिंह भिलाला (26) की तेज हवाओं के चलते पेड़ की बड़ी डाल के टूटकर उसके साथ नीचे गिरने से मौत हो गई1
सं.व्यास
वार्ता
image