Friday, Apr 19 2024 | Time 13:05 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बांधवगढ़ नेशनल पार्क तीन माह के लिए आज से बंद

उमरिया, 30 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के उमरिया जिले मे स्थित बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व आज 30 जून से पर्यटकों के लिये तीन माह तक के लिए बंद कर दिया गया है। यह आगामी 1 अक्टूबर को पुनः पर्यटकों के लिये यह खोल दिया जायेगा।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सूत्रों ने आज बताया कि अक्टूबर 2018 से मई 2019 तक बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व मे एक लाख 20 हजार पर्यटकों ने बाघ को देखा, जिसमे 30 हजार विदेशी पर्यटक भी शामिल है और इनसे 19 करोड़ रुपये की शुल्क की आय हुई है।
सूत्रों ने बताया कि पार्क बंद के दौरान तीन माह तक वन्य प्राणियों की सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये है जिससे वर्षा ऋतु में इनका शिकार नही हो।
सं बघेल
वार्ता
image