Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:21 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बंद ग्रामीण नल-जल योजनाओं को पुनर्जीवित करें- बघेल

धार, 30 जून (वार्ता)मध्यप्रदेश के नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र में घटते जल-स्तर को देखते हुए बन्द ग्रामीण नल-जल योजनाओं को पुनर्जीवित करने का प्रयास करें तथा कुआं, तालाब, नदी आदि वैकल्पिक जल-स्त्रोत का गहरीकरण करायें।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री बघेल आज धार जिले के कुक्षी विधानसभा क्षेत्र में संचालित योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों की संख्या कम होने पर पात्र हितग्राहियों का पुन: परीक्षण करायें जिससे अधिक से अधिक हितग्राही योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने वर्ष 2019-20 में पंजीयन पूर्ण करने के बाद हितग्राहियों के खाते में आवास योजना की प्रथम किश्त का शीघ्र भुगतान करने को कहा।
श्री बघेल ने अपूर्ण कार्यों को समय-सीमा में पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि गौ-शाला निर्माण के लिये जल्दी से कार्यवाही की जायें। मनरेगा और अन्य स्व-रोजगार योजनाओं में बेरोजगारों को निश्चित रोजगार मुहैया करायें।
व्यास
वार्ता
image