Friday, Apr 19 2024 | Time 07:02 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में 48 घंटों में कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी

भोपाल, 30 जून (वार्ता) मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी दी है।
मौसम विज्ञान भोपाल केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर आर त्रिपाठी ने यूनीवार्ता को बताया कि आज बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जो अगले दो दिन में डीप डिप्रेशन में में बदल सकता है, जिससे प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार है।
इस बीच राजध्ज्ञानी भोपाल सहित कई स्थानों पिछले चौबीस घंटों में बारिश हुई है। जिसमें रायसेन में 115़ 6 मिलीमीटर और बेगमगंज में 100 मिमी पानी बरसा। भोपाल 17़ 8 मिमी वर्षा हुई।
बुरहानपुर जिले में बिजली गिरने से एक बालिका सहित चार लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य युवक की वर्षा जनित अन्य घटना में मृत्यु हो गई।
भोपाल में आज बैरागढ़ में 5 मिमी दर्ज हुई। गुना में 37 मिमी, धार में 29 मिमी, दमोह 28, उज्जैन 17, इंदौर 13 तथा अन्य कुछ स्थानों पर 10 से 5 मिमी वर्षा हुई है।
पिछले चौबीस घंटों में भी शाजापुर में 61 मिमी, बुरहानपुर एवं देपालपुर 60, धार 50़ 6, गोतमपुरा 50, छिंदवाडा 42़ 8, सिवनी 38़ 6, सागर 28़ 4, इंदौर 23़ 2 होशंगाबाद 14़ 6 और मंडला में 13 मिमी वर्षा हुई।
अगले चौबीस घंटों के दौरान भोपाल, होशंगाबाद, हरदा, बैतूल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, इंदौर, धार, खंडवा, खरगोर, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी और बुरहानपुर जिलों में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ अनेक स्थानों पर बरिश होने का अनुमान है। भोपाल में भी बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना है।
जबकि अगले 48 घंटों में बैतूल, होशंगाबाद, बालाघाट, मंडल, सिवनी, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, अनूपपुर, खंडवा, खरगोन, धार, देवास, नीमच और मंदसौर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं।
इस बीच अाज भोपाल का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ जो सामान्य से 3़ 1 डिग्री कम है। इसी प्रकार रात्रि का तापमान भी सामान्य से 1़ 7 डिग्री कम 22़ 4 डिग्री दर्ज हुआ।
प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 42़ 4 डिग्री खजुराहो में दर्ज हुआ। ग्वालियर में 40़ 6 रहा।
व्यास बघेल
वार्ता
image