Friday, Apr 26 2024 | Time 01:23 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


इनवेस्टमेंट क्रेडिट के अध्ययन तथा अनुशंसा के लिये टास्क फोर्स समिति गठित

भोपाल, 01 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य-स्तरीय बैंकर्स समिति की कृषि एवं सहायक गतिविधियों में इनवेस्टमेंट क्रेडिट के अध्ययन तथा इसमें बढ़ावा किये जाने की अनुशंसा के लिए टास्क फोर्स समिति गठित की है। अपर मुख्य सचिव सह-कृषि उत्पादन आयुक्त टास्क फोर्स के अध्यक्ष बनाये गये हैं।
समिति में किसान-कल्याण तथा कृषि, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण, मछली पालन, पशु पालन, सहकारिता और अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभागों के प्रमुख सचिव को सदस्य बनाया गया है। मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड तथा सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक तथा एक्सिस बैंक के राज्य-स्तरीय प्रमुख भी इस समिति के सदस्य होंगे। मुख्य महाप्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को समिति संयोजक बनाया गया है।
बघेल
वार्ता
image