Saturday, Apr 20 2024 | Time 20:04 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पेट्रोल टैंकर और चार पहिया वाहन की भीषण भिड़ंत में छह युवकों की मौत

धमतरी, 02 जुलाई (वार्ता) छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में आज दोपहर हुए एक भीषण सड़क हादसे में छह युवकों की मौत हो गई।
कुरूद थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर नेशनल हाईवे पर धमतरी से करीब 22 किलोमीटर दूर सड़क हादसे में छह युवकों की मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धमतरी की ओर आ रहे एक पेट्रोल टैंकर ने सामने से आ रही कार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि चारपहिया वाहन के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार युवक गाड़ी में फंस गए। मौके पर ही पांच युवकों की मौत हो गई। एक घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि सभी मृतक कोरिया जिले के बैकुंठपुर के विभिन्न मोहल्लों में निवासरत दोस्त थे। सभी एक दिन पहले धमतरी के गंगरेल बांध में सैरसपाटे के लिए आए थे। आज सुबह सभी लौट रहे थे।
मृतकों के नाम परीक्षित पाल, शुभम द्विवेदी, राजा सरकार, नंदू गुप्ता, अभिषेक जायसवाल एवं ताहिर कुरैशी बताये गये हैं। सभी की उम्र 30 से 35 वर्ष है। पुलिस ने शव मर्चुरी में रखकर परिजन को खबर दी है।
इस बीच छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष मोहन मरकाम के बस्तर प्रवास पर जाते वक्त उन्हें हादसे की जानकारी लगी। उन्होंने घटनास्थल पर रुककर स्थिति का जायजा लिया।
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी छह युवकों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए अपनी संवेदना प्रकट की है।
सं गरिमा
वार्ता
image