Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:38 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


संबल में पात्रों को ही मिलेगा लाभ: सिसोदिया

अशोकनगर, 02 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के श्रम मंत्री एवं अशोकनगर के प्रभारी महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने आज कहा कि संबल योजना में केवल पात्र लोगों को ही लाभ मिलेगा अपात्रों को हटाया जाएगा।
श्री सिसोदिया ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मजदूरी के कार्ड बीपीएल के समकक्ष हैं। इसमें पात्र लोगों को लाभ मिलेगा और अपात्रों को हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक जुलाई से इन कार्डो का सत्यापन शुरू हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन किसानों पर कर्जा है, उन्हें कोई भी बैंक खाद बीज देने से नहीं रोकेगा। मुख्यमंत्री कमलनाथ के स्पष्ट आदेश हैं।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि अगर कोई भी ऐसा प्रकरण आता है तो उसे उनके पास लाइए। इसके साथ ही उन्होंने 300 बिस्तर के अस्पताल भवन के लिए कलेक्टर द्वारा जगह देखे जाने की जानकारी भी दी।
सं बघेल
वार्ता
image