Friday, Mar 29 2024 | Time 12:02 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


श्योपुर में कुपोषण का कहर

श्योपुर, 05 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के आदिवासी गांवों में कुपोषण के फिर पैर पसारने के चलते पिछले तीन हफ़्तों में करीब एक दर्जन भर मासूमों की मौत के चलते हड़कंप मच गया है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पिछले दो महीने में जिला अस्पताल में कुपोषित सहरिया जनजाति के बच्चों की इलाज के भर्ती के लिए अचानक वृद्धि हुई थी।
सूत्रों का दावा है कि जिले के कराहल, विजयपुर, वीरपुर क्षेत्र के वनांचल के गांवों अगरा, गोलीपुरा, सलमान्या, केरका, भोजका, कलमी और बड़ोदाकलां आदि गांवों में दो महीने से तीन साल तक के 12 बच्चों की मौत हुई है।
वहीं जिला महिला एवं बाल विकास के आधिकारिक सूत्रों ने पांच बच्चों की मौत होने की बात स्वीकार की, लेकिन इसका कारण कुपोषण ना मानते हुए अन्य बीमारियों से होना बताया।
करीब तीन साल पहले जिले में कुपोषण से करीब 58 से ज्यादा बच्चों की मौत ने श्योपुर को देश भर में सुर्खियों में ला दिया था।
सं गरिमा
वार्ता
image