Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:50 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


विधानसभा में उठा आयुष्मान योजना में अस्पतालों की लापरवाही का मुद्दा

भोपाल, 09 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा में आज भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना में लापरवाही का मुद्दा उठाते हुए राजधानी भोपाल के एक अस्पताल में मरीज से इस योजना का कार्ड होने के बावजूद पैसे लेने का आरोप लगाया।
प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक कुंवरजी कोठार द्वारा उठाए गए इस मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि प्रश्नकर्ता विधायक ने जो उदाहरण दिया है, उसकी जांच होगी। साथ ही उन्होंने बताया कि योजना से एक लाख दो हजार 747 लोगों को लाभ मिला है।
इसी मुद्दे पर भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने कहा कि क्या सरकार इस योजना से लाभान्वित होने वाले 50 मरीजों से बात कर इस योजना में अस्पतालों द्वारा अतिरिक्त राशि लिए जाने के आरोपों का सत्यापन कराएगी। उन्होंने कहा कि इस काम के लिए किसी अधिकारी को जिम्मेदारी दे दी जाए।
मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि जहां शिकायतें आएंगी, वहां कार्रवाई होगी।
इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार आयुष्मान योजना को लागू करने को लेकर गंभीरता से प्रयास नहीं कर रही।
गरिमा
वार्ता
image