Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:42 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


इंवेस्टर्स समिट के करीब पौने चार हजार प्रस्‍ताव क्रियाशील : कमलनाथ

भोपाल, 09 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज विधानसभा में बताया कि 2014 से 2018 के बीच हुई इंवेस्टर्स समिट के संबंध में अद्यतन कुल तीन हजार 754 प्रस्‍ताव क्रियाशील हैं।
श्री कमलनाथ ने विधायक मनोज चावला के सवाल के लिखित जवाब में बताया कि वर्ष 2014 से 2018 के मध्‍य 'ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट' के नाम से इंदौर में आठ से 10 अक्‍टूबर 2014 और 22-23 अक्‍टूबर 2016 को औद्योगिक समिट आयोजित हुईं। आयोजन में कुल राशि 4433.86 लाख रुपए का व्‍यय हुआ।
उन्होंने बताया कि समिट्स में निवेश के हस्‍ताक्षर नहीं होकर ऑनलाईन इन्‍टेंशन टू इन्‍वेस्‍ट (निवेश आशय प्रस्‍ताव ) दर्ज हुये। वर्ष 2014 से 4.33 लाख करोड़ के 3175 निवेश आशय प्रस्‍ताव तथा वर्ष 2016 में 5.62 लाख करोड़ के 2172 निवेश आशय प्रस्‍ताव ऑनलाईन दर्ज हुये। अद्यतन कुल 3754 प्रस्‍ताव क्रियाशील है। इनमें से वर्ष 2014 तथा 2016 के प्रस्‍तावों में निवेश की कुल 230 परियोजनाएं स्‍‍थापित हुई है, जिनमें कुल 54 हजार 928 रोजगार दर्ज हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि आगामी 18-20 अक्‍टूबर को इंदौर में प्रस्‍तावित कार्यक्रम का नाम ''मेग्‍नीफिसेंट मध्‍यप्रदेश'' है। कार्यक्रम में लगभग 500 वास्‍तविक निवेश करने वाली कंपनियों को ही आमंत्रित किया जा रहा है। कार्यक्रम पर अनुमानित खर्च लगभग 16.37 करोड़ रुपए प्राकलित किया गया है।
इसी से जुड़े विधायक कुणाल चौधरी के सवाल के लिखित जवाब में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि सरकार 2009 से 2018 के बीच आयोजित हुईं इंवेस्टर्स समिट पर श्वेतपत्र नहीं ला रही है।
गरिमा
वार्ता
image