Saturday, Apr 20 2024 | Time 22:03 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


हरियाणा और रायपुर की दो दवा फर्म की कृषि दवाइयों की बिक्री पर प्रतिबंध

गरियाबंद, 10 जुलाई (वार्ता) छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में हरियाणा और रायपुर के दो दवाई फर्म की कृषि की दवाइयां खेती के कार्यों में पोषक तत्व जांच में कम पाए जाने पर कृषि विभाग ने शिकंजा कसते हुए जिले में इनकी बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल इस आशय के आदेश कृषि उपसंचालक नरसिंह ध्रुव ने जारी कर दिया है। क्षेत्र के किसान खरीफ फसल की तैयारी में जुटे हैं। पोषक तत्व कम पाए जाने वाले कीटनाशक दवाइयों की बिक्री होने की शिकायतें लगातार मिल रही थी, सबसे ज्यादा जिले के देवभोग में दवा बेचे जाने की शिकायतें थी। इसी के मद्देनजर विभाग ने दस नमूने जांच के लिए भेजे थे, जिसमें से दो कंपनी के कीटनाशक दवा के नमूने फेल हो गए हैं।
कृषि दवाइयों के निर्माण करने वाली हरियाणा और रायपुर की दो दवाई फर्म के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। बकायदा बिक्री पर सख्ती से प्रतिबंध लगा दिया है।
सं बघेल
वार्ता
image