Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:44 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मुख्यमंत्री कमलनाथ से भारत में अमेरिकी राजदूत एवं प्रतिनिधि मंडल की सौजन्य भेंट

भोपाल, 10 जुलाई(वार्ता)मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से आज यहां भारत में अमेरिका के राजदूत कैनेथ आई जस्टर एवं प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य भेंट की। औपचारिक मुलाकात में उन्होंने विश्व शांति, आतंकवाद और व्यापारिक परिदृश्य पर चर्चा की।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत अमेरिका संबंधों में नया सकारात्मक मोड़ तब आया जब दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने आधुनिक भारत निर्माण की प्रक्रिया शुरू की थी । उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में पर्यटन एवं फार्मास्यूटिकल अनुसंधान जैसे नये क्षेत्रों में अमेरिकन कंपनियों के सहयोग और व्यापारिक हस्तक्षेप की पर्याप्त संभावनाएं हैं। फार्मास्यूटिकल अनुसंधान के लिये अनुकूल माहौल के साथ अधोसंरचना मौजूद है।
श्री कैनेथ आई जस्टर ने भारत अमेरिका व्यापार परिदृश्य पर चर्चा की। इस अवसर पर मुख्य सचिव एस आर मोहंती, अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव उद्योग राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री अशोक वर्णवाल एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
व्यास
वार्ता
More News
दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

25 Apr 2024 | 7:50 PM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्राें में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान पूर्ण होने के साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी।

see more..
image