Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:57 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बजट में 2137 मेगावॉट विद्युत क्षमता वृद्धि की योजना : सिंह

भोपाल,10 जुलाई(वार्ता)मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा है कि प्रदेश के बजट वर्ष 2019-20 में विद्युत क्षमता में 2137 मेगावॉट वृद्धि की योजना को शामिल किया गया है।
उन्होंने कहा कि ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा 3779 सर्किट किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइनों और 6308 एमव्हीए कुल क्षमता के अति उच्च दाब उप केन्द्र के कार्य पूरे किये जाने का भी प्रावधान किया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि पिछले 6 माह में सर्वाधिक 14 हजार मेगावॉट विद्युत आपूर्ति की गयी। इस अवधि में विगत वर्ष की तुलना में लगभग 465 करोड़ यूनिट अर्थात 13.9 प्रतिशत अधिक बिजली प्रदाय की गई है। उन्होंने कहा कि बजट में इंदिरा गृह ज्योति योजना के लिये 2116 करोड़ का प्रावधान है। इंदिरा किसान ज्योति योजना के लिये भी पर्याप्त प्रावधान किया गया है।
श्री सिंह ने बताया कि विगत पांच वर्ष में विद्युत क्षेत्र में ए.टी. एण्ड सी. हानि लगभग 22 प्रतिशत से बढ़कर 32 प्रतिशत तक पहुंच गयी है। उन्होंने कहा कि देश में मध्यप्रदेश ही एक मात्र प्रदेश होगा, जहां सुधार की जगह हानियां बढ़ी हैं। श्री सिंह ने कहा कि 15वें वित्त आयोग द्वारा भी इस स्थिति को असंवहनीय (अनसस्टेनेबल) बताया गया है।
व्यास
वार्ता
image