Friday, Apr 26 2024 | Time 00:34 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नक्सलवाद के खिलाफ सरकार की नीति बिल्कुल स्पष्ट- ताम्रध्वज

रायपुर 15 जुलाई(वार्ता)छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने राज्य की नई सरकार की नक्सलवाद के बारे में कोई स्पष्ट नीति नही होने के आरोपो को खारिज करते हुए कहा कि उसके सत्ता में आने के बाद से लगातार चल रहे अभियानों में बड़ी संख्या में इनामी नक्सलियों समेत 36 नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है।
श्री साहू ने आज विधानसभा में भाजपा सदस्य बृजमोहन अग्रवाल एवं अन्य भाजपा सदस्यों द्वारा लोकसभा चुनावों के दौरान दंतेवाडा के विधायक भीमा मंडावी की नक्सलियों द्वारा की गई हत्या एवं नई सरकार आने के बाद नक्सल वारदातों में इजाफों के सम्बन्ध में दी गई स्थगन सूचना में लगाए गए आरोपों का जबाव देते हुए कहा कि नक्सलवाद के सम्बन्ध में सरकार की नीति एवं नीयत बिल्कुल स्पष्ट है।नक्सल प्रभावित सुदूर क्षेत्रों में रोजगारोन्मुखी विकास कार्यों के साथ साथ सुरक्षा बलों के परस्पर सामंजस्य से नक्सलवाद को मिटाए जाने के लिए सरकार प्रतिबद्द है।
उन्होने बताया कि नई सरकार आने के बाद नक्सल विरोधी अभियानों में 63 मुठभेड़ों में आठ लाख के इनामी नौ, पांच लाख के इनामी पांच, दो लाख के इनामी एक तथा एक लाख के इनामी एक नक्सली समेत कुछ 36 नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।इसके साथ ही इस दौरान 273 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया जबकि 174 ने आत्मसमर्पण कर दिया।
विधायक मंडावी की गत 09 अप्रैल को हुई हत्या की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए श्री साहू ने बताया कि जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त मंडावी ने ही चुनाव प्रचार समाप्त होने का हवाला देते हुए जिला पुलिस एवं सुरक्षा में लगे अतिरिक्त बल को वापस कर दिया था,और बाद में वह श्यामगिरी होकर कुंओकोन्डा जाने के लिए उस मार्ग से रवाना हो गए जिसकी आरओबी नही हुई थी।बचेली के थाना प्रभारी ने विधायक को फोन कर उस मार्ग से नही जाने का अनुरोध भी किया,फिर भी वह उसी मार्ग से गए और नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दे दिया।
साहू
जारी.वार्ता
image