Thursday, Apr 18 2024 | Time 15:34 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


इंदौर विमान तल से पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान ने दुबई के लिये उड़ान भरी

इंदौर 15 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में देवी अहिल्याबाई होलकर विमान तल पर आज पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान ने उड़ान भरी। एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 903 आज दिल्ली से उड़कर दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर इंदौर विमान तल पहुंची। जिसने निर्धारित समय 4 बजकर 40 मिनट पर दुबई के लिये उड़ान भरी।
बीती 29 मई को इंदौर विमानतल को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का दर्जा मिलने के बाद से आज से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का औपचारिक संचालन यहां से शुरू हो गया। 170 सीटों वाले विमान में आज 156 यात्रियों ने दुबई के लिये प्रस्थान किया। यह उड़ान इंदौर से हफ्ते में तीन दिन है।
उड़ान को इंदौर में जन्में कमांडर सुनीष भार्गव और सरबजीत जोहर उड़ाकर दुबई ले गये। पहली बार जाने वाले यात्रियों का इंदौर विमान तल पर मालवी पगड़ी पहना कर स्वागत हुआ। इस मौके पर इंदौर विमान तल निदेशक आर्यमा सान्याल, महापौर पूर्व सांसद और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, वर्तमान सांसद शंकर लालवानी, एयर इंडिया के सीएमडी अश्विनी लोहानी उपस्थित थे।
सं नाग
वार्ता
image