Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:15 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यान्ह भोजन में अंडा देने को लेकर हंगामे के कारण कार्यवाही हुई स्थगित

रायपुर 15 जुलाई(वार्ता)छत्तीसगढ़ विधानसभा में स्कूलों में मध्यान्ह भोजन में बच्चों को अंडा दिए जाने के निर्णय का विरोध करते हुए विपक्षी सदस्यों द्वारा किए हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
जनता कांग्रेस के धर्मजीत सिंह ने शून्यकाल में सरकार के स्कूलों में मध्यान्ह भोजन में अंडा दिए जाने का मामला उठाते हुए कहा कि इसे लेकर लोग सड़क पर उतर कर आन्दोलित है।उन्होने कहा कि गुरू घासीदास के अनुयायी एवं कबीरपंथ को मानने वाले इसके खिलाफ है।उन्होने सरकार से यह निर्णय वापस लेने का अनुरोध किया।
भाजपा सदस्य बृजमोहन अग्रवाल,अजय चन्द्राकर एवं शिवरतन शर्मा ने भी सरकार के इस निर्णय को गलत बताते हुए इसका विरोध किया और इसे वापस लेने को कहा।कांग्रेस के मोहन मरकाम ने कहा कि सरकार को इस बारे में सुझाव दिए गए है।कुपोषण की समस्या के मद्देनजर सरकार ने यह निर्णय लिया है.कांग्रेस के देवेन्द्र यादव एवं वृहस्पति सिंह ने सरकार के निर्णय को सही ठहराया।
इस मसले पर काफी देर तक पक्ष विपक्ष के सदस्यों में नोंकझोंक होती रही,आखिरकार अध्यक्ष डा. चरणदास महंत ने सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित कर दी।
साहू
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image