Tuesday, Apr 16 2024 | Time 15:38 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


विद्यालयों में छात्र-छात्राओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण जरूरी :आनंदीबेन

भोपाल, 16जुलाई (वार्ता)मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज माउण्ट फोर्ट सीनियर सेकण्डरी स्कूल और कैवल्य धाम लोक प्रशिक्षण संस्थान में पीपल के पौधे लगाते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी का जीवन सुरक्षित करने के लिये जरूरी है कि अभी से पर्यावरण और जल संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाए। अन्न-जल का अपव्यय हर स्तर पर रोका जाए।
आधिकारिक जानकारी के अनुुसार श्रीमती पटेल ने विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि इसमें कोताही बरतने से बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।
राज्यपाल ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य में गिरावट की स्थिति का पता लगते ही विद्यालयों में अभिभावकों, शिक्षकों और चिकित्सकों की संयुक्त बैठक आयोजित कर तुरंत समाधान सुनिश्चित किया जाए।
व्यास
वार्ता
image