Wednesday, Apr 24 2024 | Time 22:57 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


छिंदवाड़ा में आधुनिक अस्पताल और कार्डियेक सेंटर विकसित होगा

भोपाल, 17 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश की चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ ने आज विधानसभा में कहा कि छिंदवाड़ा में 1184 करोड़ रूपयों की लागत से छिंदवाड़ा मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में 1800 बिस्तरीय अस्पताल एवं कार्डियेक सेंटर विकसित करने का निर्णय लिया गया है।
सुश्री साधौ ने यहां संस्कृति, आयुष और चिकित्सा शिक्षा विभागों से संबंधित तीन हजार करोड़ रूपयों से अधिक की अनुदान मांगों पर हुयी चर्चा का उत्तर देते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छिंदवाड़ा मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में इसके अलावा सुपरस्टेशलिटी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। उनके जवाब के बाद अनुदान मांगों को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।
डॉ साधौ ने बताया कि राज्य में चिकित्सकों की कमी की पूर्ति के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। वर्तमान में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रवेश की क्षमता 1350 सीट्स है, जो वर्ष 2019-20 में 1920, वर्ष 2020-21 में 2276 और वर्ष 2021-22 में 2951 करने का लक्ष्य है। इसी तरह स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (पीजी) की सीट्स भी 609 से बढ़कर सत्र 2020-21 में 1364 हो जाएंगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में केवल 9 एमसीएस/डीएम सीट्स हैं, जो वर्ष 2021 तक 300 करने का लक्ष्य है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा और सागर चिकित्सा महाविद्यालयों में सेवाओं का उन्नयन किया जा रहा है। दिसंबर, 2019 तक किडनी और लीवर प्रत्यारोपण की शुरूआत का लक्ष्य भी है।
इसके पहले अनुदान मांगों पर चर्चा की शुरूआत सदस्य श्री राजेंद्र पांडेय ने की। उन्होंने अनुदान मांगोें का विरोध करते हुए विभागों की खामियां गिनायीं।
प्रशांत
वार्ता
More News
प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

24 Apr 2024 | 9:17 PM

भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 25 अप्रैल को मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे मुरैना में जनसभा को संबोधित करेंगे।

see more..
मोदी का भव्य रोड शो, भगवामय हुआ भोपाल

मोदी का भव्य रोड शो, भगवामय हुआ भोपाल

24 Apr 2024 | 9:15 PM

भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भव्य 'भगवामय' रोड शो हुआ, जिसमें भारी संख्या में उमड़ी भीड़ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया और प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भी हाथ जोड़ कर लोगों का अभिवादन किया।

see more..
image