Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:49 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


होशंगाबाद जिले के 28 मरीजों को उपचार के लिए मिलेगी मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से सहायता राशि

होशंगाबाद, 18 जुलाई (वार्ता) प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के स्वेच्छानुदान मद से जिले के 28 मरीजों के उपचार के लिए 13 लाख 20 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि जारी की गई है।
कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से इटारसी के अशोक कुमार पटवा, गुनौर पिपरिया निवासी सचिन पटेल, रसूलिया होशंगाबाद के जवाहर सिंह बैस को एक-एक लाख रूपए, इटारसी के उमाशंकर पटेल, ग्राम सुरंगी सिवनीमालवा के राजेश यदुवंशी, कुर्सीढाना बनखेड़ी निवासी श्रीमती रेखा को 75-75 हजार, पलिया पिपरिया बनखेड़ी निवासी बेबी आफ राखी ठाकुर को प्रथम एवं द्वितीय कुल दो बार 75-75 हजार रूपये और होशंगाबाद के सुनील कुमार मांझी, तहसील सोहागपुर के ग्राम लांघा बम्होरी निवासी सुधांशु वंशी, पिपरिया की श्रीमती कमरून बी, बाबई के गौरीशंकर दुबे, सोहागपुर की श्रीमती कौशल बाई पति रामू वाड़िया, होशंगाबाद निवासी गजेन्द्र सिंह राजपूत को 50 -50 हजार रूपये की सहायता राशि दी गई है।
इसी तरह इटारसी के अवनीश पोपली को 40 हजार, पथरोटा इटारसी निवासी रामचंद्र यादव को 35 हजार, सिवनीमालवा के आनंद प्रकाश पाटिल, पिपरिया के भूपेन्द्र सिंह कर्ण, पिपरिया के ग्राम पचलावर की श्रीमती सुमन गुजर, इटारसी के राजीव तिवारी, पिपरिया के गजेन्द्र सिंह राजपूत, ग्राम सेमरी पिपरिया निवासी गयाप्रसाद पटेल एवं ग्राम गौरीगांव सोहागपुर के गनेशराम पुराविया को 25-25 हजार, रोहना के विनोद सामले, बाबई की शोभा यादव, ग्राम मोफाड़ा डोलरिया की श्रीमती संध्या गौर, ग्राम मोफाड़ा डोलरिया की श्रीमती प्रभा गौर को 20-20 हजार और बनखेड़ी की श्रीमती सुन्दरीबाई को 15 हजार रूपये आर्थिक सहायता राशि बीमारी के उपचार के लिए स्वीकृत की गई है।
विश्वकर्मा
वार्ता
More News
दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

25 Apr 2024 | 7:50 PM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्राें में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान पूर्ण होने के साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी।

see more..
image