Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:26 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नौ महीने में मध्यप्रदेश में 23 बाघों की मौत

भोपाल, 19 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश में एक अक्टूबर, 2018 के बाद से विभिन्न कारणों से 23 बाघों की मौत हो चुकी है।
राज्य के वन मंत्री उमंग सिंघार ने भारतीय जनता पार्टी विधायक विश्वास सारंग के एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि 01 अक्‍टूबर, 2018 के बाद से प्रदेश में विभिन्‍न कारणों से 23 बाघों की मृत्‍यु हुई है।
उन्होंने बताया कि वन विभाग और राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के निर्देशानुसार प्रदेश में बाघों की सुरक्षा के लिये सघन पेट्रोलिंग की व्‍यवस्‍था की गई है। जिसके तहत पेट्रोलिंग, पैदल, वाहन से और हाथी से गश्‍त, प्रशिक्षित डॉग स्‍क्‍वाड गश्‍त, मानसून गश्‍त, मुखबिर तंत्र का विकास, विद्युत लाइन क्षेत्र की गश्‍त, वाटर होल के आसपास गश्‍त, सॉल्‍ट लिक की निगरानी, गाड़ीदान मार्ग, सड़क मार्ग एवं रेलवे ट्रैक की गश्‍त, आदतन अपराधियों की निगरानी, बाहर से आये डेरों एवं संदिग्‍ध व्‍यक्तियों की निगरानी आदि की व्‍यवस्‍था है।
गरिमा
वार्ता
image