Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:56 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


खंडवा नर्मदा जल योजना 103 करोड़ की, फिर भी जलसंकट, जांच के आदेश

भोपाल, 19 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने आज विधानसभा में कहा कि राज्य के खंडवा नगर की नर्मदा जल योजना में एक सौ तीन करोड़ रूपए व्यय हुए हैं।
श्री सिंह ने सदस्य देवेंद्र वर्मा के सवाल के लिखित जवाब में बताया कि इस योजना में जीआरपी पाइप लाइन बार बार फूटने के कारण जल व्यवस्था कुछ समय के लिए अव्यवस्थित हो जाती है। प्रकरण में विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि चारखेडा से खंडवा में डाली गयी पाइप लाइन, मटेरियल और गुणवत्‍ता को लेकर तथा पाइप लाइन फूटने के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने योजना से जुड़े तकनीकी पहलुओं को भी बताया और कहा कि नगर में कृत्रिम जल संकट उत्‍पन्‍न नहीं किया गया है। शासन की ओर से 25 जून को योजना की जांच के लिए समिति की नियुक्ति की गई है।
श्री वर्मा ने अपने लिखित सवाल में कहा है कि नगर में काफी महंगी योजना के बावजूद नगर में जल संकट बना हुआ है। उन्होंने इससे संबंधित अनेक सवाल पूछे हैं।
प्रशांत
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image