Friday, Mar 29 2024 | Time 11:05 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


रेत से भरे दस डंपर जब्त, डंप किया रेत मिट्टी में मिलाया

मुरैना, 20 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सुमाबली थाना क्षेत्र में आसन नदी से अवैध उत्खनन कर भारी मात्रा में डंप किया गया रेत पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से मिट्टी में मिला दिया गया और यहां से पुलिस ने अवैध रेत से भरे दस डंपर भी जप्त किए हैं।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर कल पुलिस अधीक्षक असित यादव ने पुलिस बल के साथ ग्राम जिरेना में अचानक छापा मारा और सैकड़ों ट्रॉली डंप रेत को जेसीबी की मदद से मिट्टी में मिलवाया, जिससे कि रेत माफिया उसे फिर से बाजार में न बेच सके। पुलिस ने मौके से अवैध रेत से भरे करीब दस डंपरों को भी जब्त किया है।
बारिश के दिनों में अवैध रेत का परिवहन करने वाले कारोबारी चंबल और आसन नदी से बड़ी मात्रा में रेत का अवैध उत्खनन कर खेतों में इकठ्टा कर लेते हैं और बाद में इसे ऊंचे दामों और बाजार में बेचते हैं।
सं बघेल
वार्ता
image