Thursday, Apr 25 2024 | Time 13:25 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मंदसौर मामले में कोई अधिकारी बर्खास्त नहीं : बच्चन

भोपाल, 20 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश केे गृह मंत्री बाला बच्चन ने आज कहा कि मंदसौर गोली कांड आयोग की रिपोर्ट पिछले साल 14 जून को प्राप्‍त हुई और किसी भी अधिकारी को बर्खास्‍त नहीं किया गया है।
श्री बच्चन ने विधायक मनाेज चावला के एक सवाल के लिखित जवाब में ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आपराधिक प्रकरण वापसी के संबंध में नवीन दिशा-निर्देश इस साल 30 जनवरी को जारी किए गये हैं। इसके अनुक्रम में प्रकरण वापसी की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। समय-सीमा बताया जाना संभव नहीं है।
उन्होंने बताया कि मंदसौर गोली कांड आयोग की रिपोर्ट 14 जून 2018 को प्राप्‍त हुई। किसी भी अधिकारी को बर्खास्‍त नहीं किया गया है। जाँच आयोग के प्रतिवेदन को विधान सभा पटल पर रखे जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
मंत्री ने बताया कि मंदसौर गोलीकांड के संंबंध में इंदौर उच्च न्यायालय खंडपीठ में छह प्रकरण विचाराधीन हैं।
गरिमा
वार्ता
image